सैकड़ों दलित परिवारों की प्यास बुझाने की जगी आस

कचनार गाँव में कार्यदाई संस्था एलएंडटी बिछाने लगा नई पाइपलाइन
मीडिया में मामला सुर्खियां बना तो विभाग ने कार्यवाही तेज कर दी
महिलाओ ने भूमि पूजन कर लोगों को खुश होकर लड्डू खिलाए
वाराणसी (रणभेरी): राजातालाब क्षेत्र के कचनार गांव में दो साल से पीने के पानी के लिए तरस रहे दलित बस्ती के गरीब सैकड़ों परिवारों की प्यास बुझाने की आस जगी है। बुधवार को कार्यदाई संस्था एलएंडटी ने नई पाइप लाइन को बिछाने का काम शुरू कर दिया। पेयजलापूर्ति के लिए विभाग पाँच सौ मीटर पाइप लाइन डालेगा। इसके बाद सैकड़ों घरों में शीघ्र ही पेयजलापूर्ति शुरू हो जाएगी। बता दें कि यहां तीस साल पहले भिखारीपुर गांव में स्थित टंकी से जलापूर्ति होती थी परंतु पाइप लाइनों के जर्जर होने से पानी यहां नहीं पहुँच पाता था। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल योजना में चयनित होने के बाद गांव में ज़मीन उपलब्ध नहीं होने से पड़ोसी गांव मेहदीगंज में ज़मीन आवंटित हुआ परंतु प्रस्तावित भूमि व रास्ते के विवाद के कारण योजना मूर्त रूप नहीं ले पा रहा था जिसके चलते यहां के तमाम परिवारों पर जल संकट छा गया था। परिवारों को पानी नहीं मिलने से समस्याएं बढ़ गई थीं। घरों में पानी न मिलने से लोगों के सामने तमाम दुश्वारियों समाने आने लगा था। पानी के लिए लोगों को खासकर महिलाओं को एक किलोमीटर दूर जाने के लिए मजबूर होना पड़ता था। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने उच्चाधिकारियों के समक्ष कई बार शिकायत किया मीडिया में सुर्ख़ियाँ बनीं दो साल के बाद ग्रामीण जलापूर्ति, राजस्व विभाग और कार्यदाई संस्था ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजकर विवाद सुलझा कर टंकी निर्माण कार्य शुरू कराया। पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों की परेशानियां का मामला सुर्खियां बना तो विभाग ने कार्यवाही तेज कर दी। एलएंडटी के अधिकारी आनंद कुशवाहा, अरून, मुरली, सुरज सिंह, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सहायक अभियंता अभिमन्यु सिंह आदि ने मौके का जाएजा लेकर नई पाइप लाइन डालने के निर्देश दिए। इसके बाद ठेकेदार रवि कुमार ने लाइन डालने के लिए सड़क खुदाई शुरु कर दी। विभाग का कहना है कि घरों को जोड़ने वाली पाइप लाइन डालने का काम शुरु हो गया हैं। यहां पर जलापूर्ति के लिए पाँच सौ मीटर पाइपलाइन बिछेगी। खुदाई के पहले स्थानीय महिलाओं ने भूमि पूजन कर ख़ुश होकर लोगों को लड्डू वितरित किया।