रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह

43 साल में पहली बार विश्वविद्यालय कैंपस से बाहर आयोजन, 102 गोल्ड मेडलिस्ट

वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 43वां दीक्षांत समारोह इस वर्ष पहली बार विश्वविद्यालय परिसर से बाहर आयोजित किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, 43 वर्षों में यह पहला अवसर है जब दीक्षांत समारोह का स्थल बदला गया है। इससे पहले विश्वविद्यालय परिसर के मानविकी संकाय में विशाल पंडाल बनाकर दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाता था, जबकि कोरोना महामारी के बाद यह कार्यक्रम गांधी अध्ययन पीठ में संपन्न हुआ था। इस बार दीक्षांत समारोह को और भव्य व आधुनिक स्वरूप देने के उद्देश्य से इसे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में करने का निर्णय लिया गया है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल शामिल होंगी। वे विभिन्न संकायों के कुल 102 स्वर्णपदक विजेताओं को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगी। कुलपति प्रोफेसर एके त्यागी ने बताया कि रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में दीक्षांत समारोह आयोजित होने से विद्यार्थियों को न केवल एक भव्य आयोजन का अनुभव मिलेगा बल्कि वे जापान-भारत मैत्री के प्रतीक इस कन्वेंशन सेंटर की महत्ता और इसके निर्माण के उद्देश्यों को भी जान सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन विद्यापीठ के गौरवशाली इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने वाला होगा।विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि दीक्षांत समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के अलावा विभिन्न संकायों के प्राध्यापक, शोधार्थी और अतिथि गण शामिल होंगे। समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और सुरक्षा, यातायात तथा व्यवस्था की दृष्टि से जिला प्रशासन के साथ समन्वय किया गया है।

75 छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल

कुलपति ने बताया कि इस वर्ष कुल 102 गोल्ड मेडल मेधावियों को मिलेगा। जिनमें छात्राओं की संख्या 75 और छात्रों की संख्या 27 है। इस बार लड़कियों ने पदक पर बाजी मारी है। जिसकी फाइनल लिस्ट जारी हो चुकी है। इसपर विद्यापरिषद, परीक्षा समिति और कार्यपरिषद ने अंतिम मुहर लगा दी। इस वर्ष कैंपस में चलने वाले एलएलएम पाठ्यक्रम में दो विद्यार्थियों के अंक सामान होने पर दो गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इसके अलावा पीजी कोर्स में प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, एमए गृह विज्ञान विषय में भी अंक सामान होने पर दो-दो मेडल दिए जाएंगे।

आज और कल मिलेगा उपाधि परिधान

परीक्षा नियंत्रक दीप्ती शर्मा ने बताया - 43वें दीक्षांत समारोह के लिए मेडलिस्ट और उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं को परिधान सोमवार और मंगलवार को प्रशासनिक भवन में बने काउंटर से मिलेगा। छात्र-छात्राओं को इस काउंटर से परिदहन और आमंत्रण पत्र भी मिलेगा। इसके अलावा शुल्क काउंटर पर इसके लिए 700 करने होंगे।