तेज रफ्तार बस ट्रक से टकराई, दो की मौत, 22 लोग घायल

तेज रफ्तार बस ट्रक से टकराई, दो की मौत, 22 लोग घायल

कानपुर। आगरा से वाराणसी जा रही रोडवेज की जनरथ बस रनिया के पास ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे में बस में सवार एक यात्री व चालक की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां से छह की हालत गंभीर होने पर हैलेट कानपुर रेफर कर दिया गया।  देर रात डेढ़ बजे के करीब ताज डिपो आगरा की बस रनिया थाना क्षेत्र के मंटोरा पुल के ऊपर आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। बस का अगला हिस्सा एक साइड से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस की केबिन में सवार सहयोगी चालक भूपेंद्र सिंह (52)निवासी बिंदु कटरा टुकपुरा आगरा, परिचालक अनिल कुमार (30) डीह राजस्थान समेत 22 लोग घायल हो गए। बस के ट्रक में टकराने से हुई तेज आवाज से पीछे की ओर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही रनिया, अकबरपुर थाना पुलिस के साथ सीओ प्रिया सिंह मौके पर पहुंची। घायलों को बाहर निकलवा कर एंबुलेंस से सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा। इमरजेंसी में डॉ. श्रीप्रकाश ने राजेंद्र प्रसाद (60) निवासी रंजीतपुरा आगरा को मृत घोषित कर दिया। बस चालक जगवीर सिंह (50) निवासी हाथरस ने भी दम तोड़ दिया। वहीं नरसिंह, शमां बेगम, सलीम, मोहम्मद एहतेशाम, अलशिफा, शिवराज सिंह को कानपुर रेफर कर दिया।

हादसे की जानकारी पर एडीएम अवनीश कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के साथ पहुंचे। वहीं कुछ देर बाद एसपी अरविंद्र मिश्रा भी जा पहुंचे। अस्पताल में भर्ती मरीजों से घटना की जानकारी ली और सीएमएस डॉ. वंदना सिंह को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। बस के परिचालक ने बताया कि बस में 28 लोग सवार थे।