वाराणसी पहुंचीं हर्षा रिछारिया, बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन-पूजन

वाराणसी (रणभेरी): महाकुंभ में चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन की, साथ ही मां अन्नपूर्णा की भी दर्शन किया। अन्नपूर्णा मंदिर में हर्षा ने महंत शंकर पुरी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। महंत ने उन्हें माता की चुनरी और प्रसाद भेंट किया। हर्षा ने नाव पर सवारी की और गंगा घाटों को देखा। वीडियो भी शूट कराए।
इस दौरान हर्षा ने कहा कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन करके मन को बड़ी शांति मिली। कर्म को अच्छा रखिए जनाब...क्योंकि शीश चढ़ाकर पूजा तो रावण ने भी बहुत की थी। याद रखना, जब-जब एक अकेले इंसान के खिलाफ आधा समाज खड़ा होता है, तब तब भगवान स्वयं उस इंसान के साथ खड़े होते हैं।
.हर्षा रिछारिया ने काशी यात्रा का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है- लंका नहीं बचा पाए शीश चढ़ाने वाले...तो फिर किस वहम में हैं ये भगवान शिव को दूध चढ़ाने वाले...। हर्षा रिछारिया बुधवार को अयोध्या पहुंचीं। उन्होंने रामलला का आशीर्वाद लिया। कहा- अभी मेरा मंदिरों में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम चल रहा है। हफ्तेभर में बड़ी घोषणा करने वाली हूं। रामलला के दरबार में हाजिरी लगा कर मैंने उनसे इसके लिए अनुमति भी मांग ली है। हर्षा ने कहा- अयोध्या और रामलला का दर्शन करके बहुत ही अच्छा लगा।
हर्षा रिछारिया ने 9 दिन पहले यानी 25 फरवरी की शाम सोशल मीडिया पर 2 मिनट 13 सेकेंड का वीडियो जारी किया था। इसमें सुसाइड की धमकी दी थी। उन्होंने रोते हुए कहा था- कुछ धर्म विरोधी लोग AI से मेरे वीडियो एडिट कर बदनाम कर रहे हैं। मुझे महादेव ने जिस हद तक हिम्मत दी है। उस हद तक मैं लड़ूंगी। मैं सामना करूंगी, लेकिन जिस दिन मैं टूट गई, उस दिन सबका नाम लिखकर जान दे दूंगी। हर्षा ने कहा- मैंने महाकुंभ से प्रतिज्ञा ली थी कि हिंदुत्व के लिए काम करूंगी। युवाओं को जागरूक करूंगी। धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करूंगी, लेकिन कुछ धर्म विरोधी लोग रात-दिन मुझे आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। मुझे बहुत सारे मैसेज और मेल मिल रहे हैं।