पूर्वांचल समेत वाराणसी में हुई जमकर झमाझम बारिश, मानसून की गति में इजाफा
वाराणसी (रणभेरी): मानसूनी सक्रियता के साथ ही अब पूर्वांचल में झमाझम बरसात का भी दौर शुरू हो चुका है। गुरुवार को वाराणसी में जमकर बरसात हुई। हाल ये रहा की वाराणसी में कई जगह सड़कों पर पानी भर गया और रोड धंस गईं।बारिश की वजह से यहां के औसत तापमान में 5-7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में मानसून समूचे पूर्वांचल में सक्रिय हो जाएगा। मानसूनी सक्रियता के बीच आने वाले कुछ दिनों में गर्मियों का असर भी कम होगा। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि दो दिनों में मानसून और सक्रिय होकर सोनभद्र के आगे का भी रुख करेगा और पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता का दौर लोगों को राहत भी देगा। इस पूरे सप्ताह बादलों की सक्रियता और बारिश का अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है।
वही सोनभद्र के जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज और चुर्क सहित आस-पास के इलाकों में तेज बारिश हुई। हालांकि, सोनभद्र में मानसून 20 जून तक ही आ जाता था, मगर इस बार तीन दिन लेट हुआ है। गुरुवार को प्रयागराज और गोरखपुर में भी बारिश हुई। प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में जमकर बरसात हुई। हाल ये रहा की वाराणसी में कई जगह सड़कों पर पानी भर गया और रोड धंस गईं। बारिश की वजह से यहां के औसत तापमान में 5-7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।गोरखपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज में 38 डिग्री सेल्सियस और वाराणसी में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन शहरों की हवा में नमी 92-96% तक है। लखनऊ, कानपुर समेत वेस्ट यूपी के जिलों में तापमान में कोई कमी नहीं आई जाती है।