ज्ञानवापी परिसर में 'शिवलिंग' की पूजा करने की मांग पर सुनवाई पूरी, 29 नवंबर अगली तारीख नियत की

ज्ञानवापी परिसर में 'शिवलिंग' की पूजा करने की मांग पर सुनवाई पूरी, 29 नवंबर अगली तारीख नियत की

वाराणसी (रणभेरी): ज्ञानवापी मामले में शुक्रवार को वाराणसी की अदालत में अविमुक्तेश्वर की पूजन-अर्चना की मांग के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुई। इस मामले में सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट (सीनियर डिवीजन) महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में भगवान अविमुक्तेश्वर आदि की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर यह सुनवाई हुई। महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत ने वाद के सुनवाई की अगली तारीख 29 नवंबर नियत कर दी है।

कोर्ट में डीएम, पुलिस आयुक्त और काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से वाद की कापी आपत्ति के लिए वादी से मांगी गई। जिस पर दिल्ली निवासी वादी पक्ष के अधिवक्ता मंगला प्रसाद पाठक और अभिषेक पाठक ने वाद की प्रति देने से इनकार कर दिया कहा कि नोटिस भी तामील है और रजिस्ट्री भी गई है। ऐसे में इन पक्षकारो को वाद की प्रति प्राप्त हो गई। अदालत ने इन परिस्थितियों में आपत्ति दाखिल दाखिल करने के लिए 29 नवम्बर की तिथि नियत कर दी। इस वाद में आदि विश्वेश्वर भगवान के रूप में मिले शिवलिंग के पूजा पाठ राग भोग की अनुमति मांगी गई है।