मां विंध्यवासिनी के दरबार में हजारों भक्तों ने टेका मत्था

मां विंध्यवासिनी के दरबार में हजारों भक्तों ने टेका मत्था
मां विंध्यवासिनी के दरबार में हजारों भक्तों ने टेका मत्था

 मिर्जापुर । विंध्याचल चैत्र नवरात्र की सप्तमी तिथि पर सोमवार के चलते मां विंध्यवासिनी के जयकारे से धाम का कोना- कोना गुंजायमान रहा। अष्टभुजा पहाड़ पर विराजमान महाकाली, मां अष्टभुजी देवी के मंदिर में भी दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। मंदिर की तरफ जाने वाली प्रमुख गलियां श्रद्धालुओं से पटी रहीं। दूरदराज से आए भक्त मां के दिव्य स्वरूप का दर्शन कर भाव-विह्वल हो रहे थे।  चैत्र नवरात्र की सप्तमी के होने के नाते प्रमुख देवी मंदिरों में भक्तों का रेला लगा रहा। भोर मंगला आरती के उपरांत जैसे ही मंदिर का कपाट खुला पहाड़ा वाली के जयकारे से संपूर्ण मंदिर परिसर गूंज उठा।  घंटों लंबी कतार में खड़े रहने के बाद देवी दरबार पहुंचे श्रद्धालुओं ने बड़े ही श्रद्धा भाव से मां विंध्यवासिनी की चौखट पर मत्था टेक समृद्धि की कामना की।  माता के दर्शन को धाम पहुंची महिलाओं ने हलवा- पूड़ी का भोग लगाकर विधिवत पूजन अर्चन किया। वहीं पुरुष भक्तों ने भी नारियल, चुनरी और प्रसाद चढ़ाकर माता का दर्शन पूजन किया।  देवी मंदिर के सामने, गंगा घाटों पर शहनाई और नगाड़े की मधुर धुन पर मुंडन संस्कार का दौर दिनभर चलता रहा। सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन पंडा समाज पुलिस प्रशासन के साथ स्काउट गाइड के बच्चे एवं  पीएसी के जवान मुस्तैद रहें।