25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली

25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली

भदोही (रणभेरी): भदोही जिले में शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मर्चवार के पास रास्ते में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश ई-रिक्शा पर सवार महिला के गले से मंगलसूत्र झपट्टा मारकर छिनकर भाग गए थे। घटना के अनावरण के लिए गठित थाना ज्ञानपुर और जनपदीय स्वाट की संयुक्त टीम बृहस्पतिवार की रात चेकिंग कर रही थी। इस दौरान असनाव बाजार के पास पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। 

जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त सचिन मौर्या पुत्र रामनरेश मौर्या निवासी किसोरा, हंडिया, प्रयागराज के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। 
पुलिस ने बताया कि अपराधी पर भदोही और प्रयागराज में लूट, चोरी और आयुध अधिनियम के कई मामले दर्ज हैं। हालांकि इस बीच अपराधी का एक साथी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।