अयोध्या के हनुमानगढ़ी परिसर में पुलिस ने प्रसाद विक्रेता को पीटा, सिर फटा, व्यापारियों ने जमकर की नारेबाजी, बंद की दुकानें

अयोध्या के हनुमानगढ़ी परिसर में पुलिस ने प्रसाद विक्रेता को पीटा, सिर फटा, व्यापारियों ने जमकर की नारेबाजी, बंद की दुकानें

अयोध्या (रणभेरी):  यूपी के आयोध्या में शुक्रवार को हनुमानगढ़ी इलाके में दोपहर करीब 12 बजे प्रसाद विक्रेताओं व पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। व्यापारियों का आरोप है पुलिस ने प्रसाद बेच रहे एक व्यापारी अभय गुप्ता उर्फ हनी को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसका सिर फट गया। घटना के बाद व्यापारी दुकान बंद कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

प्रसाद विक्रेताओं का आरोप है कि पुलिस वाले हर वक्त रोकते-टोकते हैं। जब इसका विरोध किया, तो उनको पीटा है। इसमें कई लोग घायल हो गए हैं। एक व्यापारी का सिर फट गया है। इससे नाराज होकर सभी प्रसाद व्यापारी हनुमानगढ़ी गेट पर बैठ गए हैं। सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंची है। सभी को समझाने का प्रयास कर रहे है। घायल होने वाले व्यापारी का नाम अजय गुप्ता है। जिनका सिर फट गया है। उनका कहना है कि CO आशुतोष तिवारी ने उसको पीटा है। व्यापारियों ने बताया कि उक्त प्रसाद विक्रेता एक श्रद्धालु को रेलिंग से प्रसाद का थैला दे रहा था, इस पर वहां खड़े पुलिस अधिकारी नाराज हो गए और गाली देने लगे उसने विरोध किया तो पुलिस ने लाठी डंडों से उसे पीट दिया।

वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि अयोध्या में रोज भक्तों की भीड़ बढ़ रही है। भोर से ही लोग स्नान कर मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं। हनुमानगढ़ पर भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाइन लगाने की व्यवस्था कर रखी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण व्यापारियों को प्रसाद बेचने में परेशानी आ रही थी, जिसको लेकर व्यापारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई।

अयोध्या उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नंदकुमार गुप्ता नंदू ने कहा- हनुमानगढ़ी के दर्शनार्थियों की लाइन मे व्यापारी प्रसाद बेच रहे थे। जरूरतमंदों को मांगने पर पानी भी बेच रहे थे। तभी अचानक सीओ फोर्स के साथ आए। उन्होंने व्यापारियों को प्रसाद बेचने से मना किया। मारपीट करने लगे। इसमे व्यापारी का सिर भी फट गया। विरोध में व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी।