सड़क किनारे मकान में घुसा अनियंत्रित ट्रक, घर का अगला हिस्सा ध्वस्त
आजमगढ़ । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर बाजार में सड़क किनारे स्थित एक मकान में अनियंत्रित ट्रक घुसने के बाद पलट गया। गनीमत रही कि मकान के पिछले हिस्से में पूरा परिवार सो रहा था। जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। मकान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर बाजार में सोमवार की सुबह राजस्थान से बिहार लहसुन लाद कर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक मकान में घुस कर पलट गया। हादसे में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन मकान का काफी नुकसान हुआ है। गृहस्वामी ने ट्रक चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए क्षतिपूर्ति की मांग किया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस क्षतिग्रस्त हुए ट्रक को किनारे हटवाने की कवायद में जुट गई। कप्तानगंज के रानीपुर बाजार निवासी बेचन गुप्ता का मकान मुख्य मार्ग के किनारे स्थित है। इसी मकान में वे दुकान भी चलाते हैं। अल सुबह लगभग पांच बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर बेचन गुप्ता के मकान में घुस गया और मकान को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त करते हुए पलट गया। मकान से ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीड़ित के साथ ही अगल-बगल के मकान भी हिल गए। घटना के समय पूरा परिवार सो रहा था और तेज कंपन से सभी बिस्तर छोड़ कर उठ गए। हादसे में मकान के साथ ही ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में गृहस्वामी के परिवार के किसी सदस्य को खरोंच तक नहीं आई। वहीं चालक व खलासी भी मामूली रूप से ही चोटिल हुए। गृहस्वामी बेचन गुप्ता ने चालक पर लापरवाहीपूर्वक ट्रक चलाने का आरोप लगाया है, जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है। घटना के समय पूरा परिवार घर के पिछले हिस्से में सोया था, जिसके चलते कोई घायल नहीं हुआ है। मकान का अगला हिस्सा तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं ट्रक चालक अंकित निवासी कानपुर ने बताया कि अचानक से गाय के सामने आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। ट्रक कानपुर निवासी संजय गुप्ता का है और वह राजस्थान से लहसुन लाद कर बिहार प्रांत के सिवान जिला लेकर जा रहा था। सूचना पर पहुंची कप्तानगंज थाना पुलिस जेसीबी आदि की मदद से ट्रक को किनारे लगवाने की कवायद में जुट गई।