चाइनीज मांझा विक्रेताओं पर पहली बार गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, तीन गिरफ्तार
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में चेतगंज थाने की पुलिस ने मंगलवार को प्रतिबंधित चाइनीज बेचने के तीन आरोपियों जितेंद्र कुशवाहा व कुंदन कुशवाहा और मोहम्मद आजम के खिलाफ हत्या के प्रयास और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। जितेंद्र व कुंदन सगे भाई हैं।
पुलिस के मुताबिक, वाराणसी में चीनी मांझे से गला कटने और मौत के मामले में ऐसा मुकदमा पहली बार दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी चीनी मांझे के बड़े कारोबारी हैं। चौकाघाट फ्लाईओवर पर चीनी मांझे की चपेट में आने से 31 दिसंबर को विवेक शर्मा (25) की मौत हो गई थी। इससे पहले 29 दिसंबर को चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के मवैया खुर्द गांव निवासी सुजीत कुमार (43) का गला कट गया था। वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में भर्ती थे। डिस्चार्ज होकर आए सुजीत ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है
एसीपी चेतगंज के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों के कब्जे से बड़ी मात्रा में मांझा बरामद किया गया था, अब गिरफ्तारी के साथ ही IPC 304-307 की धाराओं में विवेचना की जाएगी। वहीं, पुलिस कमिश्नर ने 28 थानों में चेकिंग अभियान चलाकर चाइनीज मांझा बेचैन और उससे पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश दिया। इस कार्रवाई के बाद मांझा कारोबारियों में हड़कंप है, कई दुकानों पर ताला लगाकर अंडर ग्राउंड हो गए हैं।
एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि चाइनीज और नॉयलॉन मांझा के घायलों और मौत के लिए पतंग-मांझा विक्रेता जिम्मेदार हैं, फ्लाईओवर पर पिछले दिनाें हादसे पर कठोर कदम उठाया गया है। पहला मामला है कि मांझा के साथ पकड़े जाने वालों को इन हादसों का जिम्मेदार मानते 304, 307 जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
आरोपियों में शामिल लल्लापुरा निवासी आजम पुत्र असलम, चंदुआ छित्तूपुर निवासी जितेंद्र कुशवाहा और कुंदन कुशवाहा समेत चार पर केस दर्ज किया गया है। इनके कब्जे से लगभग 150 कुंतल मांझा मिला था, जो कई जगह सप्लाई करते थे। इसके बेचे गए मांझे ने एक युवक की जान ले ली तो कई चोटिल हो गए।
मुगलसराय चंदौली निवासी सुजीत कुमार पुत्र स्वर्गीय हनुमान प्रसाद 29 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे मुगलसराय से अपनी ससुराल लहरतारा जा रहे थे, चौकाघाट ओवर ब्रिज चढ़ने के 200 मीटर आगे ही रास्ते पर उड़ रही पतंग सामने आ गई, इसमें चाइनीस मांझा बंधा हुआ था।
सुजीत की गर्दन पर मांझा फंस जाने से गर्दन कट गई और गंभीर रूप से चोटिल हो गया। गले से खून निकलने लगा और लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने सुजीत कुमार को अस्पताल पर भर्ती कराया, जहां उनका इलाज हुआ। उसकी गर्दन पर 14 से अधिक टांके लगे और गिरने से भी चोटें आईं। मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद चेतगंज थाने पहुंचकर पूरा घटनाक्रम बताया और तहरीर देकर केस दर्ज कराया है।
इसमें बताया कि आरोपी गण आजम पुत्र असलम, जितेंद्र कुशवाहा और कुंदन कुशवाहा पुत्रगण राधेश्याम कुशवाहा समेत एक अज्ञात व्यक्ति मांझा के कारोबारी हैं। पता कराया तो इस पूरे क्षेत्र में मांझा सप्लाई किए जाने की सूचना मिली है। इनके मांझा से ही मेरा गला कटा, वहीं पिछले दिनों एक युवक की मौत हो गई।
सुजीत की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और बीएनएस की 105 और 109(1) ग़ैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराएं शामिल की।