राजघाट पर दूध की जांच करने पहुंचे थे खाद्य सुरक्षा अधिकारी, दूधवाले ने दूध का सैंपल देने से किया इंकार
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के राजघाट इलाके में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दूध की गुणवत्ता की जांच की का रही थी। इस जांच अभियान के तहत बलटाहरों यानि दूध बेचने वालों को रोककर उनके दूध के सैंपल लिए जा रहे थे। इसी दौरान पड़ाव की तरफ से आ रहे एक दूधिया अनिल यादव ने अपने दूध का सैंपल देने से इंकार कर दिया। तो अधिकारियों ने जबरदस्ती उसके दूध के बलटे से सैंपल लेने की कोशिश की। इससे नाराज होकर अनिल ने अपना बलटा उठाया और उसमें भरे दूध को सड़क पर गिरा दिया। इस घटना से दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया।
वहीं इस मामलें को लेकर खाद्य अधिकारियों ने बताया कि ''दूध का सैंपल लेने का उद्देश्य उसकी गुणवत्ता की जांच करना था। उन्होंने कहा, "जब हमने बलटे का सैंपल लेने का प्रयास किया, तो दुधरा ने सैंपल देने से इनकार कर दिया और अपने हाथों से ही बलटे का दूध सड़क पर गिरा दिया।"
अधिकारियों ने यह भी कहा कि उन्हें संदेह है कि यह दूध नकली या मिलावटी हो सकता है, जिसके वज़ह से अनिल यादव ने जांच से बचने के लिए ऐसा कदम उठाया। "यह घटना दूध की गुणवत्ता पर सवाल उठाती है। हम इस मामले की जांच करेंगे और दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"