BHU MMV में “फ्लाई” कार्यक्रम का आयोजन, छात्र- छात्राओं के स्किल को लगे पंख

BHU MMV में “फ्लाई” कार्यक्रम का आयोजन, छात्र- छात्राओं के स्किल को लगे पंख

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रों के नेतृत्व में विकास हेतु निरतंर कार्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन की दूरदृश्टिता एवं छात्र कल्याण केंद्रित नीतियों के परिणामस्वरूप विश्वविद्यालय में कौशल विकास, छात्र कल्याण पहल, छात्र नेतृत्व और जीवन कौशल विकास पहल इत्यादि विभिन्न योजनाएं चल रही है। इसी श्रंखला में महिला महाविद्यालय की छात्राओं के लिए Competitiveness Mindset Institute (CMI) के साथ मिल कर FLY-Scholar कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 9 मई तक चलेगा। इससे पहले भी महिला महाविद्यालय में 70 छात्राओं के लिए यह कार्यक्रम फरवरी में आयोजित किया गया था। विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के तीसरे दिन छात्राओं को ट्रेनिंग दिया गया। इससे पहले भी महिला महाविद्यालय में 70 छात्राओं के लिए यह कार्यक्रम फरवरी, 2023 में किया गया था। कार्यक्रम को लेकर उमा ओझा ने बताया की FLY स्कॉलर प्रोग्राम द्वारा विशिष्ट आवश्यक कौशलो (कर्तव्यनिष्ठा, नवीनता, पहल करना, दृढ़ता और समस्या समाधान, प्रदर्शन में सुधार, नैतिक नेतृत्व ) के विकास पर बल दिया जाता है। इन कौशलों के विकास हेतु इस कार्यक्रम में अत्याधुनिक संक्रिय शिक्षण तकनीकों का उपयोग कर सहभागिता, अभ्यास, मजेदार गतिविधियों, आत्मनिरीक्षण और टीम वर्क इत्यादि गतिविधिया करवाई जा रही हैं। जो छात्र इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक पूरा कर लेंगे (कक्षा सत्र और कक्षा के बाहर अभ्यास) उन्हें CMI, USA द्वारा एक प्रतिष्ठित प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है।

इस कार्यक्रम को जो छात्र सफलता पूर्वक पूर्ण कर लेंगे। उन्हें CMI, USA द्वारा एक प्रतिष्ठित प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाता है। पूर्व में जिन छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भागीदारी की है। उनके अनुसार यह उनमें बेहतर श्रोता बनने (गुड लिसनिंग), दूसरों के प्रति स्वीकार्यता बढ़ाने, प्रॉब्लम सॉल्विंग तकनीक, दूसरों से मेलजोल बढ़ाना, पब्लिक स्पीकिंग, पर्सनल कोड ऑफ कंडक्ट, स्मार्ट ऑब्जेक्टिव, गेटिगं आउट ऑफ कम्फर्ट जोन तथा आत्मविश्वास बढ़ना जैसे कौशल का विकास हुआ है।