बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में महिला तीमारदार से मारपीट, मरीज के इलाज में लापरवाही होने पर उठाई आवाज, लंका थाने में शिकायत

वाराणसी (रणभेरी): बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय एक बार फिर विवादों में आ गया है। इस बार आरोप एक महिला मरीज के साथ आई तीमारदार और नर्सिंग ऑफिसर के बीच जमकर हाथापाई हुई। महिला डॉक्टर के रात भर मरीज को न देखने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाती रही, वहीं ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग ऑफिसर ने तीमारदार पर पिटाई का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में लंका थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
शिकायतकर्ता सुष्मिता ने बताया कि वह बीते गुरुवार रात करीब 1:30 बजे अपनी भाभी को लेकर महिला वार्ड में भर्ती कराने पहुंचीं थीं। उनकी भाभी की डिलीवरी का समय निकट था, लेकिन तमाम अनुरोधों के बावजूद सुबह 8:30 बजे तक न तो भर्ती किया गया और न ही बेड उपलब्ध कराया गया। सुष्मिता का आरोप है कि जब उन्होंने अस्पताल की लापरवाही पर सवाल उठाया तो वार्ड की कुछ महिला स्टाफ ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान उनका चश्मा टूट गया और कपड़े भी फाड़ दिए गए। उन्होंने कहा कि घटना के बाद उन्हें जबरन बैठा कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
उन्होंने बताया कि- उनकी भाभी को ऑपरेशन थिएटर तक तो ले जाया गया, लेकिन फिर बिना किसी स्पष्ट कारण के वापस लौटा दिया गया। मरीज की हालत गंभीर होती जा रही थी। इसके बावजूद समय पर इलाज नहीं किया गया और अंत में उन्हें दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दे दी गई।
सुष्मिता ने स्टाफ में मौजूद नवनीत नामक व्यक्ति पर विशेष रूप से दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया है। नर्सिंग आफिसर ने भी शिकायत के साथ अधिकारियों को वीडियो भेजा है। इसमें महिला तीमारदार यह बोलते नजर आ रही है कि रात 1 बजे एमसीएच विंग में आने के बाद भी रात भर मरीज को परेशान किया गया। उसके मरीज को रात से भर्ती नहीं किया गया और अब बोल रहे लेकर जाओ। घटना का वीडियो बनाने वाले पर भी आपत्ति जताई।
लंका थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। साक्ष्य मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रशासन की ओर से इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।