हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज के छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन, बोले- ओबीसी वर्ग की सीटों पर जनरल का लिया एडमिशन

हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज के छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन, बोले- ओबीसी वर्ग की सीटों पर जनरल का लिया एडमिशन

वाराणसी (रणभेरी): प्रवेश के दौरान ओबीसी एडमिशन में की गई धांधली को लेकर हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज के मेन गेट पर गुरुवार को छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि प्राचार्य ने परीक्षा समिति से मिलीभगत कर ओबीसी वर्ग की सीटों पर जनरल का एडमिशन ले लिया है।

एडमिशनएमकॉम तृतीय सेमेस्टर के छात्र शिवम पटेल ने कहा- हरिश्चन्द्र महाविद्यालय में इस वर्ष को नवप्रवेश लिया गया है। उसमें भारी अनियमितता और धांधली की गई है। शिवम ने आरोप लगाया कि प्राचार्य और परीक्षा समिति के लोगों की मिलीभगत से ओबीसी की रिक्त सीटें जनरल कैटेगरी से भरी जा रही थी। इसकी मुझे जानकारी हुई तो मैने आपत्ति दर्ज कराई।

एडमिशन छात्र नेता शुभम पटेल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध श्री हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी में आरक्षण के अनुरूप समस्त आरक्षित वर्ग के छात्र छात्राओं को 11 जून 2010 के महामहिम राज्यपाल सचिवालय, उत्तर प्रदेश के पत्रांक संख्या ई- 4681/जीएस एवं 15 जुलाई 2010 को उच्च जारी शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के पत्रांक सं. 1483/सत्तर-2-2010-3(58)/79 के अन्तर्गत कुलपति समस्त राज्य विश्वविद्यालय तथा प्राचार्य/प्राचार्या समस्त राजकीय/सहायता प्राप्त/स्ववित्तपोषित संस्थाओं में प्रथम वर्ष प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी वर्ग के छात्र/छात्राओं को आरक्षण दिये जाने की नियमावली हेतु निर्देशित किया गया है। लेकिन यहां नियमों का उल्लंघन हो रहा है।

दोबारा एडमिशन प्रक्रिया की मांगशिवम पटेल ने प्राचार्य और काशी विद्यापीठ के कुलपति से मांग किया कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए । सभी एडमिशन को रद्द करते हुए दोबाराएसमिशन प्रक्रिया संचालित की जाए ताकि शोषित और वंचित वर्ग के छात्रों को भी एडमिशन मिले और वो शिक्षा ग्रहण कर सकें।