बेटे के साथ झगड़े की सूचना पर पहुंचे पिता की मौत, हत्या का आरोप
सहारनपुर। जनपद के नकुड़ गांव फतेहपुर जट में खेत की जुताई करने गये बेटे के साथ मारपीट की सूचना पर पहुंचे पिता की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने दूसरे गांव के कुछ लोगों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर सीओ व कोतवाल ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। गांव फतेहपुर निवासी जावेद पुत्र इकराम ट्रेक्टर से किराये पर खेतों की जुताई का काम करता है। शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे वह गांव के ही एक व्यक्ति का खेत जोतने के लिए गया था। बताया जाता है कि जुताई के दौरान ट्रेक्टर से गांव नठौड़ी निवासी किसान की मेढ कट गई। इसी बात को लेकर ट्रेक्टर चालक व पड़ोसी खेत मालिक के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। बेटे के साथ मारपीट की सूचना पर जावेद का पिता इकराम 50 वर्ष भी मौके पर पहुंच गया और कुछ ही देर बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इकराम की मौत की सूचना पर वहां लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सीओ एसएन वैभव पांडेय व कोतवाल अविनाश गौतम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली और कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की। सीओ एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, हालांकि जांच पड़ताल में शव पर चोट का कोई निशान नही मिला है। मृतक हार्ट का मरीज भी बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।