संदिग्ध हालत में मिला पीडब्ल्यूडी कर्मचारी का शव
मोहनलालगंज । खुजौली गांव में पीडब्लूडी कर्मचारी का शव संदिग्ध हालत मे छत पर मिला। बड़े बेटे ने पिता का शव देखकर मां व छोटे भाई को बताया। पुलिस ने कुर्सी पर बैठी हालत मे मिले कर्मचारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजन आत्महत्या की बात कह रहे है जबकि गांव के लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है। मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार है। खुजौली गांव के पीडब्ल्यूडी कर्मचारी धनंजय सिंह (50) का शव पुलिस को उसकी ही छत पर कुर्सी पर बैठी हालत में मिला। मृतक के बड़े बेटे ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात तीन बजे वह छत पर गया तो पिता का शव सीढ़ी के बास से गमछे के फंदे से लटक रहा था तो उसने चाकू से फंदा काटकर पिता को कुर्सी पर बैठाने के बाद घर के नीचे के हिस्से में सो रही मां व छोटे भाई विशाल को इसकी जानकारी दी।
मृतक के परिवार के लोग आत्महत्या करने की बात कह रहे है लेकिन मौके की स्थिति को देखकर लोगों ने हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त कर रहे है। एसीपी रजनीश वर्मा के मुताबिक कर्मचारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।