सूखा व गीला कचरा साथ रखा तो भरना होगा जुर्माना
(रणभेरी): काशीवासियों से नगर निगम ने गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने की अपील की है। नगर निगम प्रशासन की ओर से 31 मार्च तक अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जागरूक करने के साथ ही चालान भी किया जाएगा। ऐसे में नगरवासी इसका पूरा ध्यान दें, वरना जुर्माना भरना पड़ सकता है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह के अनुसार कूड़ा निस्तारण को लेकर 31 मार्च तक अभियान चलाकर चालान करने का आदेश है। लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा। ताकि इसके उठान और निस्तारण में सहूलियत हो सके। बताया कि तय मानक के अनुरूप डस्टबीन में कूड़ा न मिलने पर 200 रुपये प्रति माह की दर से जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं निर्माण और विध्वंस थोक अपशिष्ट पर दो हजार रुपये जुर्माना लगेगा। नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।