लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी लाइन हाजिर, जांच शुरू

लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी लाइन हाजिर, जांच शुरू

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में खुद को गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास करने वाले लालपुर पांडेयपुर थाने के ड्राइवर के आरोपों के आधार पर थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह को पुलिस कमिश्नर ने रविवार को लाइन हाजिर कर दिया। जांच एडिशनल डीसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। सुसाइड नोट और जांच रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य आरक्षी चालक ने सुसाइड नोट में थाना प्रभारी पर छुट्टी के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सुधीर कुमार सिंह को लाइन हाजिर किये जाने के बाद कैंट थाने के अपराध निरीक्षक सतीश यादव को लालपुर-पांडेयपुर थाने का कार्यवाहक प्रभारी बनाया गया है।

एडीसीपी को जांच अधिकारी नामित किये जाने के बाद उन्होंने घटना वाले दिन नाइट अफसर रहे सूर्यवंश यादव से पूछताछ की गई। उनसे रात के घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली गई। उस दौरान थाने पर तैनात रहे अन्य पुलिसकर्मियों से भी पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली गई है। थाने में तस्करा में भी रात के घटनाक्रम की रिपोर्ट लिखी गई है। बीएचयू ट्रामा सेंटर के आईसीयू में गंभीर हाल में यशवंत सिंह को भर्ती कराया गया है। रविवार को भी उनकी हालत चिंताजनक थी और ऑपरेशन की स्थिति नहीं बन पाई। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दाहिने तरफ से कनपटी पर चलाई गई गोली दाई आंख के पीछे से होते हुए बाएं आंख के पिछले हिस्से में फंसी हुई है। ऑपरेशन कर गोली निकाली जानी है। उधर बीएचयू ट्रामा सेंटर में यशवंत के बेटे, परिजन जमे रहे। दूसरे दिन भी पुलिस अधिकारी जाकर हाल लेते रहे।