महाकुंभ-2025 से पहले काशी में लगेगा रोजगार मेला

महाकुंभ-2025 से पहले काशी में लगेगा रोजगार मेला

वाराणसी (रणभेरी सं.)। महाकुंभ-2025 से पहले काशी में रोजगार का कुंभ लगाने जा रही है। काशी में 30 नवंबर 3 दिसंबर तक रोजगार मेला लगेगा। इसमें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के साथ ही अनेक राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी हिस्सा लेंगी। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय वाराणसी भी 4,500 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 30 नवंबर को महारोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है। इसमें करीब 55 से 60 राष्ट्रीय और मल्टीनेशनल कंपनियां भाग लेंगी। दिव्यांग और महिलाओं को नौकरी देने के लिए खास कंपनियां प्रतिभाग करेगी। युवाओं को विदेश में भी नौकरी करने का अवसर मिलेगा। तीन दिवसीय रोजगार मेले के महायोजन में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम संयुक्त रूप से युवाओं के लिए बंपर नौकरियों के अवसर लेकर आया है। दोनों विभागों को मिलाकर 4860 से अधिक लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि प्रयागराज के महाकुम्भ को देखते हुए अनुबंध पर 360 चालकों की भर्ती 2 और 3 दिसंबर को काशी डिपो प्रांगण, गोलगड्डा में होगी।

जानकारी के अनुसार 1.89 रुपए प्रति किमी की दर से प्रति माह 22 दिन ड्यूटी व 5,000 किमी करने पर 3,000 रूपए प्रोत्साहन के भुगतान की व्यवस्था है। इसके साथ ही दो वर्ष की सेवा पर उत्कृष्ट श्रेणी हेतु कुल रुपए 19593 रूपए एवं उत्तम श्रेणी 16593 रूपए, पीएफ, यात्रा पास, नाइट भत्ता एवं रुपये 5 लाख का दुर्घटना बीमा की सुविधा,दुर्घटना रहित बस संचालन करने पर अतिरिक्त वार्षिक प्रोत्साहन भी मिलेगा। संविदा चालक पद के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास होना चाहिए इसके साथ ही उम्र 23 वर्ष 6 माह रखी गई है। लम्बाई 5 फुट 3 इंच होनी चाहिए और 2 साल पुराना (हैवी) जरूरी है।

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय वाराणसी के मेला प्रभारी ने दीप सिंह ने बताया कि इस वृहद रोजगार मेले में लगभग दस से बारह हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं के प्रतिभाग करने की संभावना है। रोजगार मेले में करीब 4500 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है। योग्यता अनुसार अधिकतम सालाना पैकेज लगभग 4,20,000 प्रस्तावित है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए लगभग 55 -60 से अधिक राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी। 30 नवंबर को महारोजगार मेले का आयोजन डॉ घनश्याम सिंह पीजी कॉलेज ,सोयेपुर वाराणसी में होने जा रहा है। इसके लिए प्रतिभागी रोजगार संगम डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर भी पंजीयन करा सकते हैं।