पतंगबाजो पर ड्रोन करेगी निगरानी, चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाते पकड़े गए नाबालिग, तो पेरेंट्स पर होगी कार्यवाही
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगने के बाद पुलिस प्रशासन अब ड्रोन के जरिए निगहबानी करेगा। कोई चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाता मिलेगा तो उसके खिलाफ सुसंगत कानूनी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
चाइनीज मांझे का उपयोग करता अगर कोई नाबालिग पाया गया तो उसके माता पिता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर आपको भी थाने के चक्कर काटने से बचना है तो अपने बच्चों पर नजर रखें कि वह चाइनीज मांझे से पतंग तो नहीं उड़ा रहा।
बुधवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चाइनीज मांझे पर लगाम कसने के लिए बुधवार को बैठक हुई। बैठक में कारोबारी भी शामिल थे। डीएम ने कहा कि आए दिन मांझे से हो रही दुर्घटना को देखते हुए खरीद-बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस चाइनीज मांझे की बिक्री वाली जगह और बिक्री करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी पुलिस निभाएगी। चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर पुलिस को कोई सूचना देता है तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
पुलिस चाइनीज मांझा बेचने वालों के साथ मांझा खरीदने वालों पर भी मुकदमा दर्ज करेगी। जो लोग चाइनीज मांझा खरीद रहे हैं, उनकी मंशा ठीक नहीं है और उन्हें लोगों की जान की परवाह नहीं है। ऐसे में चाइनीज मांझा खरीदने वालों पर कार्रवाई जरूरी है। अपर पुलिस आयुक्त चिनप्पा ने कहा कि चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों की ड्रोन से पहचान करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। चाइनीज मांझे को लेकर माता-पिता तथा पेरेंट्स भी सजग रहें ताकि कोई हादसा नहीं होने पाए। नाबालिग के संदर्भ में उनके माता-पिता को संबंधित थाने बुलाकर कार्रवाई की जायेगी तथा वयस्कों के खिलाफ भी चाइनीज मांझे का प्रयोग पाये जाने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। जिस क्षेत्र में घटना होती है उस क्षेत्र में चाइनीज मांझे बेचने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।