मोदी के नामांकन में दिखी एकजुटता
वाराणसी(रणभेरी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपनी तीसरी पारी के लिए मंगलवार को काशी के 'कुरुक्षेत्र' में ताल ठोंक दी। काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव से आशीर्वाद लेने के बाद मोदी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अभिजित मुहूर्त में 11 बजकर 55 मिनट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी ने गठबंधन दल के नेताओं से मुलाकात की। पीएम मोदी के नामांकन में देश के विभिन्न राज्यों से आये एनडीए के घटक दलों के प्रमुखों की मौजूदगी से यह संकेत देने की कोशिश थी कि पूरा भारत उनके साथ खड़ा है। नामांकन कक्ष में 50 मिनट रुके : पीएम नामांकन कक्ष में 50 मिनट रहे। वह प्रस्तावकों के साथ कक्ष में खड़े रहे। जब डीएम ने उन्हें कुर्सी पर बैठने के लिए कहा, तब वह बैठे। पीएम ने शुभ मुहूर्त पुष्प नक्षत्र में 4 सेट में नामांकन दाखिल किया। पीएम मोदी सवा 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। गेट पर ही वह गाड़ी से उतर गये। फूलों से पटी उनकी काले रंग की कार सोमवार की तरह ही गुलाबी दिख रही थी। यह फूल काशी के लोगों ने बरसाए थे। कुर्ता-पायजामा और आसमानी रंग की सदरी पहने मोदी गाड़ी से उतरे तो उनके दोनों हाथ जुड़े थे। वह पैदल ही चल पड़े। पीएम मोदी का योगी आदित्यनाथ और भूपेंद्र यादव ने स्वागत किया। कलेक्ट्रेट के स्वागत कक्ष में आते ही वह सहयोगी दलों के अध्यक्षों से मिले। कभी साथियों से बात करते हुए वह खिलखिला कर हंसते और कभी गंभीर हो जाते।
पुष्य नक्षत्र में किया नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को नामांकन किया। इस दिन अभिजीत मुहूर्त, आनंद योग, सर्वार्थसिद्धि योग के साथ ही भौम पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा। अयोध्या में राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा और शिलान्यास का मुहूर्त देने वाले पं. गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने 14 मई के मुहूर्त को सर्वोत्तम बताया था। पं. गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ के अनुसार, पुष्य नक्षत्र की शुरूआत 13 मई को सुबह 01:43 बजे स, जो 14 मई को दोपहर 3:10 बजे तक था। इसके बाद आश्लेषा नक्षत्र शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली के अनुसार दोनों नक्षत्र उनके अनुकूल था।
एनडीए नेताओं का जताया आभार
पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि इस ऐतिहासिक सीट के लोगों की सेवा करना सम्मान की बात है। जनता के आशीर्वाद से पिछले दशक में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। आने वाले समय में काम की यह गति और भी तेज होगी। पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल करने के बाद सोशल मीडिया के एक्स साइट पर पोस्ट कर एनडीए के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि 'आज काशी में हमारे मूल्यवान एनडीए सहयोगियों की उपस्थिति से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारा गठबंधन राष्ट्रीय प्रगति और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। हम आने वाले वर्षों में भारत की प्रगति के लिए मिलकर काम करेंगे।'
रुद्राक्ष में कार्यकर्ताओं संग किया संवाद
पीएम मोदी ने नामांकन के बाद रुद्राक्ष सेंटर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मोदी ने कार्यकर्तार्ओंं को संबोधित करते हुए कहा भी 'कश्मीर से कन्या कुमारी तक, काशी घाट से पोरबंदर तक उत्साह का माहौल है। देश में लोग खुद कह रहे हैं फिर एक बार मोदी सरकार।' उन्होंने मतदान के सारे रिकार्ड तोडे की भी अपील की। पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया। इसके बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। रूद्राक्ष में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि संगठन की मजबूत इकाई हमारे पन्ना प्रमुख व हमारे बूथ समिति हैं। आप लोग अपनी जिम्मेदारी के तहत सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपना योगदान दें। अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करें। पीएम काशी के करीब 1500 प्रबुधजनों -बुद्धिजीवियों से मुलाकात किया एवं उनको संबोधित भी किया।