वाराणसी में उजड़ी टाऊनहाल की 40 दुकानें

वाराणसी (रणभेरी सं.)। मैदागिन चौराहे से कोतवाली थाने तक टाउनहाल की बाउंड्रीवाल के किनारे बनी 40 दुकानें रविवार की देर रत तक हटाई जाती रहीं। दुकानों मालिकों ने स्वयं से अपना सामान और दुकानें हटाई। जिन्हे हटाने में कई घंटे लगे। दुकानदारों ने बताया कि टाउनहाल में शॉपिंग काम्प्लेक्स बन गया है। हमें भी उसी में शिफ्ट करने का दबाव बनाया जा रहा है। हमें नोटिस मिली थी जिसकी आज लास्ट डेट है। इस दौरान दुकानदार अपना सामान और दुकान हटाते मिले। कुछ बेबस थे तो कुछ खुद ही दुकान हटाते समय रोते मिले। इस दौरान मौजूद टाउनहाल पटरी व्यवसायी संघ के प्रमोद जायसवाल ने बताया कि नगर निगम हमें बराबर नोटिस दे रही थी।
इस जगह को खाली करने के क्योंकि यहां सुंदरीकरण होना है। ऐसे में यहां के मौजूद 52 दुकानदारों को हटाया जा रहा है। 12 लोगों ने पहले ही अपनी दुकानें खाली कर दी थीं। आज 40 लोग और अपनी दुकानें हटा रहे हैं। दुकानदार प्रमोद ने बताया कि वाराणसी स्मार्ट सिटी और नगर निगम ने मिलकर टाउनहाल के सौन्दर्यकरण के अंतर्गत तुन्हाल में शॉपिंग कॉम्पेक्स बनाए थे। अब दुकानों में शिफ्ट होने की बात का रहा है। हम 60 से यहां दुकानदार हैं कहीं और जाएंगे तो हमारे व्यापक असर पडेगा। क्योंकि वहां की दुकानें सभी फ्रंट पर नहीं है। जबकि यहां दुकानें सबकी सेपरेट और एक सामान थी। इसलिए दुकानदारों के लिए यह गहरा धक्का है। वहीं एक अन्य दुकानदार बबलू यादव ने बताया कि इस इलाके में ग्रीन जोन बनाने की बात है। ऐसे में हमें हटाया जा रहा है। हमें तकलीफ बहुत है लेकिन क्या करेंगे नियम जो भी है उसकी वजह से हमें निकलना पड़ रहा है। बबलू ने बताया कि शॉपिंग काम्पलेक्स में दुकाने बनी हैं लेकिन सभी छोटी है। इसमें कार्य करने को लेकर काफी दिक्कत आएगी। ऐसे में दूकानदार वहां जाना नहीं चाहते लेकिन मजबूरी मेंउन्हें हटना पड़ रहा है।