वाराणसी के डीएम ने रैनबसेरों का किया औचक निरीक्षण, बोले- सफाई के साथ मच्छरों से बचाव की करें व्यवस्था

वाराणसी के डीएम ने रैनबसेरों का किया औचक निरीक्षण, बोले- सफाई के साथ मच्छरों से बचाव की करें व्यवस्था

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बढ़ती ठंड को देखते हुए सोमवार की देर रात मंगलवार को अंधरापुल और मैदागिन स्थित रैनबसेरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि रैनबसेरों में बच्चों और फैमिली के रहने के लिए अलग से व्यवस्था करें। जो भी लोग रैनबसेरों में ठहरें, उन्हें अच्छा अनुभव हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने  कहा कि रैनबसेरों में साफ-सफाई के साथ ही मच्छरों से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। 

नगर निगम के अफसरों को डीएम ने कहा कि रैनबसेरों में एंटी लार्वा के छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इस काम में हीलाहवाली न की जाए। ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंध हर हाल में हों। जो भी लोग ठंड के दौरान यहां ठहरें उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। नगर निगम के अफसर भी रैनबसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखें। जहां भी कमी दिखे उसे तत्काल दुरुस्त कराएं। रैनबसेरों के देखरेख की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारी अगल लापरवाही करते हुए प्रतीत हों तो उनके खिलाफ कार्रवाई में देरी न हो।