कोचिंग के लिए जा रहे छात्र को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, बच्चे की मौत
(रणभेरी): बैरिया-सुरेमनपुर मार्ग पर रानीगंज के इलाहाबाद बैंक के सामने गुरुवार की सुबह 10 बजे नवोदय विद्यालय के लिए तैयारी कर रहे 11 वर्षीय छात्र को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, ट्रक की हवा निकाल दी, ताकि ट्रक लेकर कोई भागे नहीं सके। सूचना पर पहुंचे सीओ उस्मान, एसएचओ धर्मवीर सिंह ने ट्रक व चालक को कब्जे में ले लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। मृतक की मां पूजा देवी के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक को जेल भेज दिया। वहीं नो एंट्री के समय रानीगंज बाजार में ट्रक कैसे घुसा इसे लेकर कुछ देर के लिए लोगों ने थाने के सामने सड़क जाम की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए जाम करने वालों को खदेड़ दिया। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में चालक लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार में ट्रक चला रहा था इससे यह दुर्घटना हुई है। आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।