तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार और ठेले को मारी टक्कर
(रणभेरी): यूपी में बैरिया से बलिया की तरफ तेज रफ्तार जा रही कार हल्दी थाना क्षेत्र पर शनिवार सुबह बाइक सवार और ठेले को जोरदार टक्कर मारने के बाद बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बाइक व ठेला चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि बिजली का खंभा टूटकर जमीन पर नहीं गिरा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया। स्थिति गंभीर होने पर दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया।
हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुम छपरा ढाले पर बैरिया से बलिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने रेवती थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी बाइक सवार कन्हैया लाल चौधरी पुत्र स्व. रामदुलार चौधरी (55) को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें कन्हैया लाल चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद कार ने पचरुखिया से रामगढ़ के तरफ अपने ठेले पर आटा की बोरी लेकर रामगढ़ आ रहे हल्दी थाना क्षेत्र के तिवारी टोला निवासी ठेला चालक सुशील पासवान पुत्र रामजी पासवान (35) को भी अपने चपेट में ले लिया। ठेला चालक सुशील कुमार पासवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। ठेला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। कार में सवार चालक सहित सभी लोग मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची रामगढ़ पुलिस कार को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।