विश्वनाथ धाम के इवेंट्स की बढ़ेगी भव्यता
वाराणसी(रणभेरी)। श्री काशी विश्वनाथ धाम में होने वाले कल्चरल इवेंट्स की भव्यता बढ़ेगी। अब संगीत नाटक एकेडमी के द्वारा सारे कल्चरल प्रोग्राम कराने की तैयारी की जा रही है। इसमें लोकल से लेकर इंटरनेशनल आर्टिस्ट को भी विश्वनाथ मंदिर में प्रस्तुतियां देने के लिए इनवाइट किया जाएगा। बाबा विश्वनाथ धाम में संगीत नाटक एकेडमी के डेलिगेशन ने मंदिर का दौरा भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा सहित मंदिर की व्यवस्थाओं और स्पेस की भी बारीकी से पड़ताल की।श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि 25 और 26 अप्रैल को लखनऊ के ग्लोबल वर्कशॉप में धर्मार्थ कार्य के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम और बाकी अधिकारियों ने तय किया। इस काम के लिए एक प्रपोजल बनाकर देना होगा। जिस पर मुहर लगते ही एक समझौता साइन किया जाएगा। इसके बाद संगीत नाटक एकेडमी को मंदिर में सांस्कृतिक आयोजन कराने की जिम्मेदारी दे दी जाएगी। लखनऊ के ग्लोबल वर्कशॉप में विश्वनाथ मंदिर में होने वाले इंवेट्स की भव्यता बढ़ाने पर चर्चा हुई। मंदिर के सीईओ द्वारा विश्वनाथ मंदिर के कार्यक्रमों की जानकारियां दी गई। साथ ही, एक साल में प्रस्तावित आयोजन के डेट, मंदिर में उपलब्ध साउंड सिस्टम, वाद्य यंत्र आदि का डिटेल विवरण भी सौंपा गया। यूपी में धर्मार्थ कार्य, संस्कृति और पर्यटन के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम की सहमति से संगीत नाटक एकेडमी, उत्तर प्रदेश के निदेशक शोभित कुमार नाहर द्वारा धाम में सांस्कृतिक संध्या स्थलों का संयुक्त निरीक्षण किया गया।