अखिलेश ने यूपी सरकार पर उठाए सवाल, कहा- यूपी में ड्रग माफिया का बोलबाला, स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह बर्बाद...

अखिलेश ने यूपी सरकार पर उठाए सवाल, कहा- यूपी में ड्रग माफिया का बोलबाला, स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह बर्बाद...

लखनऊ (रणभेरी): लख़नऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को यूपी सरकार पर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि "भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद और बर्बाद कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। स्वास्थ्य सेवाएं दलाली और मुनाफाखोरी की गिरफ्त में हैं।" उन्होंने नकली प्लेटलेट्स और दवाओं के हालिया मामलों को लेकर भी राज्य सरकार पर सवाल उठाए। प्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम तक ड्रग माफिया का राज है। इतने बड़े नेटवर्क को चलाने वालों के तार किस सत्ताधारी से जुड़े हैं, इसका पर्दाफाश होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य मंत्री से पूछना चाहिए कि ये धांधली कैसे हो रही है। अगर इस अवैध कारोबार में पुलिस भी शामिल है तो सीएम इसके लिए जिम्मेदार हैं। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर अल्लीपुर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में दरारें पड़ने की जांच भी होनी चाहिए। \

साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार से प्रदेश की जनता के लिए डबल खतरा है। भाजपा सरकार, महंगाई भ्रष्टाचार, मिलावटखोरी रोक पाने में पूरी तरह से असफल है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार जनता का भरोसा खोती जा रही है।