गैंगस्टर मामले पर आज मुख्तार अंसारी पर आने वाला फैसला टला, अगली सुनवाई 13 जून को

गैंगस्टर मामले पर आज मुख्तार अंसारी पर आने वाला फैसला टला, अगली सुनवाई 13 जून को

(रणभेरी): गैंगस्टर एक्ट के मामले में आज मुख्तार अंसारी पर फैसला टल गया है। मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर 307 के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए दुर्गेश की अदालत में शनिवार को फैसला आना था जो टल गया है। बीते छह मई को मुख्तार की ओर से बहस की गई थी। इसके बाद अदालत ने फैसले के लिए 20 मई की तिथि नियत की थी। लेकिन कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए अब 13 जून की तारीख दी है। करंडा थाना क्षेत्र के सबुआ निवासी कपिल देव सिंह हत्याकांड के मामले में और मुहम्मदाबाद के अमीर हसन की हत्या प्रयास के मामले में मुख्तार अंसारी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत करंडा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इन दोनों मामलों को गैंग चार्ट में शामिल किया गया था। हालांकि इन दोनों मामलों में आरोपी मुख्तार अंसारी दोषमुक्त हो चुके हैं। गैंगस्टर का मामला एमपी- एमएलए कोर्ट में चल रहा है। मालूम हो कि मुख्तार अंसारी को इस अदालत द्वारा पूर्व में गैंगस्टर के दो मामले में सजा सुनाई जा चुकी है।