पति ने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी पत्नी की हत्या, सिर कूचा फिर गला दबाया
सोनभद्र (रणभेरी): यूपी के सोनभद्र कोन थाना क्षेत्र के पड़रक्ष गांव के जंगल में 18 जनवरी को बरामद विवाहिता के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पति ने ही फोन कर विवाहिता को घर से बुलाया था। फिर जंगल में ले जाकर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पत्थर पर सिर पटका और उसका गला दबा दिया। पुलिस ने घटना में शामिल समेत तीनों आरोपियों को हर्रा गांव के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन सभागार में एएसपी कालू सिंह ने मीडिया को बताया कि 18 जनवरी को पड़रक्ष के जंगल में अज्ञात महिला का शव मिला था। तीन दिन बाद 21 जनवरी को उसकी पहचान झारखंड के गढ़वा जिले के बजरमरवा गांव निवासी निहोरा राम ने अपनी बेटी अनूपा कुमारी (20) के रूप में की। अपने दामाद राजू रंजन पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। अनूपा और उसके पति राजू रंजन के फोन कॉल की डिटेल खंगालते हुए घटना में राजू उसके दोस्त कोन के बहुअरा निवासी दीपक कुमार शर्मा और पीयूष शर्मा की संलिप्तता सामने आई।
शुक्रवार को तीनों को हर्रा गांव के पास से प्रभारी निरीक्षक गोपालजी गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में राजू रंजन ने बताया कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया था। इस कारण उसने अनूपा को मायके भेज दिया। वहां जाने के बाद उसे बिना बताए वह आर्केस्ट्रा में जाने लगी थी, जिससे वह काफी क्षुब्ध था। इससे नाराज होकर उसने हत्या की योजना बनाई।
आठ जनवरी को उसे घर से बुलाया और फिर लिफ्ट लेकर पड़रक्ष पहुंचा। दीपक और पीयूष भी वहां आ गए। तीनों ने मिलकर अनूपा की हत्या की। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपालजी गुप्ता के अलावा चौकी प्रभारी बागेसोती वंश नारायण राय, चकरिया मनोज सिंह, हेड कांस्टेबल महफूज खान, मुकेश कुमार यादव आदि रहे।