सोनभद्र: अनियंत्रित ट्रेलर मकान तोड़ 15 फीट नीचे खाई में गिरी, परिजनों में मची चीख-पुकार

सोनभद्र (रणभेरी): सोनभद्र के सिंगरौली-अनपरा मार्ग पर रविवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रेलर सड़क से करीब 15 फीट नीचे खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सिंगरौली की ओर से आ रहा खाली ट्रेलर अनपरा में दुर्गा फिलिंग पेट्रोल पंप के आगे मोड़ पर अनियंत्रित हो गया और सीधे एक मकान के ऊपर जा गिरा। हादसे के वक्त मकान में एक महिला अपने बच्चे के साथ सो रही थी, लेकिन संयोग रहा कि दोनों सुरक्षित बच गए।घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार सुबह ट्रेलर को वहां से हटवाया।