आम के बाग में मिला युवक का शव,पास में पड़ा था चाकू का टूटा हैंडल...और शराब की बोतल
संभल। मुरादाबाद रोड पर जीरो प्वाइंट के नजदीक तीन दिन से लापता पुष्पेंद्र (23) का शव पड़ा मिला। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के संभल गेट बीएमजी कॉलेज का रहने वाला पुष्पेंद्र जारई वाले तिराहे पर मिठाई की दुकान पर काम करता था। परिजनों के अनुसार वह शनिवार रात नौ बजे से गायब था। काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। रविवार को मां माला देवी ने चंदौसी कोतवाली में पुष्पेंद्र की गुशशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। सोमवार सुबह पुष्पेंद्र का शव मुरादाबाद रोड पर जीरो प्वाइंट के सामने आम के बाग में पड़ा मिला। उसका चेहरा जंगली जानवर ने बुरी तरह नोच लिया था। शरीर बुरी तरह फूल गया था, जिससे शरीर पर अन्य कोई चोट का निशान नहीं दिख रहा था। पास में उसकी शर्ट, चप्पल, शराब के खाली क्वार्टर, डिस्पोजल गिलास, नमकीन के पाउच आदि मिले। इसके अलावा चाकू का दस्ता (हैंडल) भी मिला है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं सूचना पर बनियाठेर पुलिस पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। एएसपी श्रीश्चंद्र ने घटना स्थल का मुआयना किया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।