पिता के साथ दवा लेने जा रही मासूम की हादसे में मौत

पिता के साथ दवा लेने जा रही मासूम की हादसे में मौत

जौनपुर।  थाना क्षेत्र के लोहिंदा चौराहे के पास शुक्रवार को बाइक से पिता के साथ दवा लेने जा रही सात वर्षीय मासूम की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव निवासी भरत विश्वकर्मा (40) अपनी पुत्री पीहू (7) व पड़ोसी आशीष बिंद (35) पुत्र विजय बहादुर के साथ बाइक से महराजगंज बाजार में दवा लेने आ रहे थे। लोहिंदा चौराहे से जैसे ही प्रयागराज-शाहगंज मार्ग पर बदलापुर की तरफ पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही डंपर ने बाइक में धक्का मार दिया। बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। इससे पीहू के सिर में गंभीर चोट आई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। भरत व आशीष को हल्की चोटें आईं। मौके पर जब तक ग्रामीण इकट्ठा होते डंपर चालक फरार हो गया। सीएचसी पर भरत विश्वकर्मा व आशीष का प्राथमिक उपचार करने के बाद छोड़ दिया। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतका के पिता भरत विश्वकर्मा की तहरीर पर अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


इकलौती संतान खोने के गम में डूबा परिवार
महराजगंज। डंपर की चपेट में आने से सात वर्षीय पीहू की खबर की आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भरत विश्वकर्मा की शादी पांच वर्ष पूर्व पूजा के साथ हुई थी। भरत अपनी माता-पिता की इकलौते संतान हैं। पिता महंथा की मौत के बाद घर की जिम्मेदारी भरत पर है। वह अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। 15 दिन पहले ही भरत घर आए थे, लेकिन काल का ऐसा चक्र चला कि उनकी इकलौती बेटी पीहू काल के गाल में समा गई। पीहू को खोने के बाद मां पूजा रोते-रोते बेसुध हो गई। दादी अमरावती देवी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।