अयोध्या में दलित लड़की से रेप और हत्या, आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार

अयोध्या में दलित लड़की से रेप और हत्या, आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार

(रणभेरी): अयोध्या में 19 साल की दलित लड़की से रेप और हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी राजीव यादव को एनकाउंटर में पकड़ लिया। उसके पैर में गोली लगी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

रविवार को पुलिस घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंची थी, तभी राजीव वहीं संदिग्ध हालत में बैठा मिला। शक होने पर पूछताछ की गई, इसी दौरान उसने दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली मारकर उसे काबू किया।

प्रेम-प्रसंग से खफा होकर की वारदात

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी का लड़की से प्रेम-प्रसंग था। लेकिन जब उसे पता चला कि लड़की की शादी दिल्ली के युवक से तय हो गई है तो उसने 30 अगस्त को मुलाकात के बहाने बुलाकर रेप किया और सलवार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

खेत में मिला अर्धनग्न शव

लड़की के घरवाले 30 अगस्त की रात खेत से काम करके लौटे और खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब वह घर में नहीं मिली तो खोजबीन शुरू हुई। अगले दिन धान के खेत में उसका अर्धनग्न शव मिला। गले में सलवार लिपटी थी और सिर मिट्टी में दबा हुआ था। पोस्टमॉर्टम में रेप के बाद हत्या की पुष्टि हुई।

मोबाइल से खुला राज

घटनास्थल के पास से लड़की का मोबाइल ईंट के नीचे दबा मिला। कॉल डिटेल में खुलासा हुआ कि उसकी कॉल प्रेमी आलोक निषाद के नंबर पर फॉरवर्ड की गई थी। पूछताछ में आरोपी राजीव ने माना कि उसी ने फोन फॉरवर्ड किया और वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी अस्पताल में भर्ती है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।