सावन के पांचवें दिन भी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़

सावन के पांचवें दिन भी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़

वाराणसी (रणभेरी सं.)। आज सावन का पांचवां दिन है। बाबा विश्वनाथ में दर्शन पूजन करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु लाइन में लगे हुए हैं। मां गंगा का जल बाबा विश्वनाथ को अर्पित करने पहुंचे हैं। वहीं, सावन के पहले सोमवार को रात 12 तक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। मंदिर प्रशासन के अनुसार 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। मंदिर के बाहर 3 किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही बाबा का दर्शन श्रद्धालुओं को महज 1 सेकेंड हुआ। काशी में सावन के पहले सोमवार को एक अनोखी परंपरा का भी निर्वाह किया गया जिसमें 50 हजार से अधिक यादव बंधुओ ने बाबा विश्वनाथ को केदारघाटी से जल भर के जलाभिषेक किया। इसके अलावा अन्य शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली या सिलसिला लगातार पूरे सावन जारी रहेगा काशी के विभिन्न मंदिरों में अलग-अलग दिन आयोजन भी किया गया है। सावन में काशी आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का भी कड़ा इंतजाम किया गया है सभी कांवर मार्ग पर पुलिस की निगरानी है ड्रोन कैमरे की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं हाईवे का एक लेने कांवड़ यात्रियों के लिए रिजर्व किया गया है।