शिव मंदिर में लगा हैंडपंप 3 माह से खराब

शिव मंदिर में लगा हैंडपंप 3 माह से खराब

वाराणसी (रणभेरी)। रोहनिया क्षेत्र के केसरीपुर में शिव मंदिर है। यहां मंदिर के पास लगा हैंडपंप का पाइप 3 माह से खराब होने से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां मंदिर पर आने वाले दर्शनाथियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी हैंड पाइप खराब हो जाने से परेशानियां उठानी पड़ रही है। शिकायत के बाद भी अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वही मंदिर के अध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि इस स्थान पर पोलिंग बूथ भी है। इस स्थान पर लोकसभा चुनाव 2024 भी होना है। उसके पहले ही हैंड पाइप खराब हो गया है। उन्होंने ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिया भी दिया था कि हैंड पाइप खराब हुआ हो तो उसे तत्काल ठीक कराया जाए। इसके बाद भी अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसके साथ ही डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर बढ़ती गर्मी व लू से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ-साथ पशुओं के लिए भी पेयजल की व्यवस्था करने को निर्देश दिया था। उन्होंने बताया कि 10 दिनों से हैंड पाइप खोलकर रखा हुआ है ,लेकिन संबंधित विभाग इस पर ध्यान न देते हुए लापरवाही कर रहा है। जबकि यहां दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु दर्शन पूजन कर विश्राम भी करते हैं, लेकिन हैंड पाइप खराब होने की वजह से श्रद्धालुओं को बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है।