दबंगों की पिटाई से घायल चना विक्रेता की मौत ,रास्ते में थम गईं सांसें
प्नयागराज। अंतू थाना क्षेत्र के जोगीपुर बहेरा निवासी बद्री प्रसाद जो कि बाबूगंज बाजार में ठेले पर घूम कर चना बेचने का कार्य करता है। उसका अपने गांव के ही लोगों से काफी दिनों से रंजिश चल रही है। वह ठेले पर कच्चा चना रखकर बेचने के लिए पैदल जा रहा था। दबंगों की पिटाई से अधमरा हुए चना विक्रेता की एसआरएन अस्पताल प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अंतू थाना क्षेत्र के जोगीपुर बहेरा निवासी बद्री प्रसाद जो कि बाबूगंज बाजार में ठेले पर घूम कर चना बेचने का कार्य करता है। उसका अपने गांव के ही लोगों से काफी दिनों से रंजिश चल रही है। बृहस्पतिवार की शाम वह ठेले पर कच्चा चना रखकर बेचने के लिए पैदल जा रहा था। घर से करीब 200 मीटर दूर ही पहुंचा था कि उसके गांव के रहने वाले नन्नू ,रमेश, रोहित, सुरेश, निखिल, गुनेश ने उसे रोक लिया। आरोप है कि दबंगों ने पिटाई करते हुए उसको अधमरा कर दिया। ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपी भाग निकले। गंभीर हालत में बद्री को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर रात में ही उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्रयागराज पहुंचने से पहले ही उसकी सांसें थम गईं। पत्नी अमरावती की तहरीर पर पुलिस ने नन्नू, रमेश, रोहित, सुरेश, निखिल, गुनेश एवं उनके साथी भवानीपुर निवासी रमेश वर्मा के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।