आधार संबंधित कार्य के लिए नहीं होगी परेशानी, बनारस में यूपी का छठा आधार सेवा केंद्र, कल होगा उद्घाटन
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में उत्तर प्रदेश का छठा आधार सेवा केंद्र (एएसके) सोमवार को जाएगा। यहां रोजोना एक हजार लोग अपने आधार संबंधित कार्य करा सकेंगे। यह कार्य केंद्र पर अलग-अलग काउंटरों पर किया जाएगा। सोमवार को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, कौशल विकास तथा उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर इस नवनिर्मित आधार सेवा केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। महमूरगंज स्थित इस केंद्र पर कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह और पीएम के संसदीय कार्यालय के प्रभारी शिवशरण पाठक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण पूरे भारत में 122 शहरों में कुल 166 ऐसे केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है। वाराणसी का यह आधार सेवा केंद्र आगरा, लखनऊ, प्रयागराज, गाजियाबाद और मेरठ के बाद उत्तर प्रदेश में छठा आधार सेवा केंद्र होगा। जल्द ही केंद्र सरकार मुरादाबाद, गोरखपुर तथा सहारनपुर में भी ऐसे केंद्र शुरू करने वाली है। अब शहर के लोगो को आधार संबंधित कार्य के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। डिजिटल इंडिया के इस दौर में लोगों को हर कदम पर आधार कार्ड की जरूरत है। इसके लिए लोग लोग निजी केंद्रों पर मोटी फीस देने को मजूबर थे। अब वाराणसी के लोगों को इससे निजात मिलेगी।इस केंद्र पर आधार संबंधी किसी भी कार्य के लिए सरकारी शुल्क देना होगा। किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए 50 रुपये और नया आधार कार्ड बनवाने के लिए 100 रुपये फीस लगेगी।