वाराणसी पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान
(रणभेरी) वाराणसी। लंका पुलिस ने लंका मालवीय चौराहा पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए एक नया डायवर्जन प्लान तैयार कर लागू किया। इस प्लान का ट्रायल पहले ही दिन सफल रहा। वहीं नारिया से लंका मालवीय चौराहा आने वाले वाहनों को रश्मिनगर मोड़ से अंदर होकर वी-टू मॉल के पास से निकाला गया। ये वाहन रविदास गेट चौराहे से होकर लंका चौराहे जा सकेंगे। इस ट्रायल से यातायात में जाम की समस्या कम हुई।
आज से यातायात व्यवस्था रोजाना के लिए लागू
लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने सोमवार की दोपहर से ही इस व्यवस्था को नियमित रूप से लागू कर दिया गया है। इस योजना के तहत रश्मिनगर कॉलोनी मोड़ से लेकर वी-टू तक पुलिसकर्मियों के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर जगह-जगह ठेला, गुमटी और स्टॉल लगाने वालों को हटवाया गया और चेतावनी दी गई कि दोबारा दुकानें नहीं लगाई जाए।
वहीं योजना के दौरान प्रज्ञा हॉस्पिटल के सामने खड़े वाहनों का चालान किया गया, साथ ही अस्पताल प्रबंधन को सड़क पर अतिक्रमण रोकने के लिए निर्देश भी दिए गए। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि डायवर्जन प्लान से मालवीय चौराहा पर यातायात का दबाव काफी हद तक कम हुआ है। चौराहे पर वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था अब नियमित रूप से लागू रहेगी। अतिक्रमण व यातायात बाधित करने वालों पर सख्त नजर रखी जाएगी।