रोडवेज बस से भेज सकेंगे पार्सल और कुरियर
वाराणसी (रणभेरी सं.)। रोडवेज बस के जरिये अब लोग अपने पार्सल और कुरियर बुक करवा सकते हैं। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में पार्सल सेवा की शुरूआत होने जा रही है। इसके लिए रोडवेज मुख्यालय और एवीजी लॉजिस्टिक लिमिटेड के बीच करार हुआ है। निजी एजेंसी की ओर से कैंट बस स्टेशन पर जगह चिह्नित की जा रही है। इस महीने से ही ये सेवा शुरू हो जाएगी। खास बात ये कि प्राइवेट कूरियर एजेंसी के अपेक्षा रोडवेज की सुविधा काफी सस्ती होगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि दिल्ली की एजेंसी और मुख्यालय स्तर से अनुबंध हुआ है। इसके तहत कैंट बस स्टेशन पर बुकिंग विंडो खोली जाएगी। बुकिंग भी ट्रैकिंग सिस्टम से होगी। सामान बुक करते समय और सामान प्राप्त करते समय विंडो पर ओटीपी आएगी, इसके बाद संबंधित यात्री विंडो पर ओटीपी दिखाकर सामान की डिलिवरी प्राप्त करेगा। यात्री अपने पार्सल और कूरियर की ट्रैकिंग भी आसानी से कर सकेंगे। वाराणसी कैंट से पूर्वांचल के विभिन्न जिलों समेत लखनऊ, कानपुर, इटावा, आगरा तक बस सेवा है। इस व्यवस्था के चलते व्यापारियों को काफी लाभ होगा। काफी दिनों से इसकी मांग की जा रही थी। वाराणसी परिक्षेत्र के बेड़े में 540 बसें हैं।
परिचालक-चालक नहीं बुक कर सकेंगे सामान
अब तक चालक-परिचालक किसी का भी सामान बुक कर लेते थे। सामान बुक करने के एवज में उन्हें शुल्क भी मिलता है। हालांकि यह शुल्क रोडवेज के कोष में नहीं बल्कि चालक और परिचालक की जेब में जाता है। इस व्यवस्था पर लगाम लगेगी और साथ ही प्रतिबंधित सामान भी बस से नहीं ले जाया जा सकेगा।