new trend on mahashivratri: काशी के बाजारों में बिक रहे भांग के धागों से तैयार कपड़े और ज्वेलरी
वाराणसी (रणभेरी): महाशिवरात्रि से पहले वाराणसी की एक दुकान पर भांग के कपड़े मिल रहे हैं। पब्लिक में इसको लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। दुकान पर भारी भीड़ इकट्ठा हुई है। यहां पर आपको लेडीज-जेट्स सभी तरह के कपड़े मिल रहे हैं। इसमें लेडीज सूट और अंडर गारमेंट सहित 50 से ज्यादा कपड़े भी शामिल हैं। इनका रेंज 600 से 7500 रुपए तक है। ये कपड़े भांग के डंठल से तैयार किए गए हैं। विक्रेता सुनील उपाध्याय ने कहा कि मैं उत्तराखंड घूमने गया था। मुझे वहीं से यह कॉन्सेप्ट मिला।
वहां मुझे एक फैक्ट्री मिली, जहां केवल भांग से कपड़े बनते हैं। हमे वहां भांग के कपड़े इतने पसंद आए कि हमने खरीद कर उसे काशी लाया। यहां पर बेचना शुरू किया। सुनील ने बताया कि यह कपड़ा बनाने के लिए पहले भांग के डंठल को सुखाना पड़ता है। सुखाने के बाद धागा तैयार करने वाली एक मशीन में उसे डालते हैं। यहां पर भांग का धागा तैयार हो जाता है। उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं हाथ से इन कपड़ों को बना रहीं हैं।भांग का कपड़ा बेच रहीं प्रिया साहनी ने बताया कि यह कपड़ा जितना अलग है, उतना ही फायदेमंद भी है। विभिन्न शोधों में यह सामने आया है कि भांग में कैंसर रोधी तत्व होते हैं। इसे तन पर डालने से कैंसर की बीमारी नहीं हो पाती। उन्होंने बताया कि यहां हर प्रकार के कपड़े भांग से बने हैं। दुकान जब से खुला है तब से काशी के साथ-साथ देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों को यह कपड़ा काफी भा रहा है।