बरात के साथ कियारा को लेने पहुंचे सिद्धार्थ, कुछ ही देर में शुरू होंगे फेरे
(रणभेरी): सिद्धार्थ मल्होत्रा घोड़ी पर बैठे हुए अपनी दुल्हनियां को लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात की तैयारी और शहनाई जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में गूंजती नजर आ रही है। हर कोई इस खूबसूरत लव बर्ड्स की शाही शादी को देखने के लिए एक्साइटेड है। सिड-कियारा की ग्रैंड वेडिंग में फैमिली और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए हैं। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ-कियारा की रॉयल वेडिंग हो रही है। पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है। 2 बजे से होटल में सेहराबंदी का कार्यक्रम शुरू हो चुका है।
सेहरा बांधकर सिद्धार्थ अपनी दुल्हन को लेने जाएंगे। बारातियों को भी सेहरा बांधा जाएगा। करीब 3 बजे सिद्धार्थ की बारात निकल गई है। सिड की वेडिंग में विन्टेज गाड़ियां, ऊंट और घोड़ों का काफिला भी है। पंजाबी शादी में दिल्ली से फेमस जेईए बैंड पहुंचा है। सिद्धार्थ कियारा करीब 4 बजे सात फेरे लेंगे। दोनों की शादी सूर्यगढ़ के बावड़ी पर तैयार मंडप में होगी। फूलों की छतरी के साथ बैंड तैयार होकर वैन्यू के अंदर जा चुका है। सिड-कियारा की शादी एकदम रॉयल होने वाली है। पैलेस के अंदर घोड़े पहुंच चुके हैं। सिद्धार्थ एकदम राजा महाराजाओं की तरह अपनी रानी को लेने पहुंचेगें। बस अब से कुछ ही देर में धमाकेदार अंदाज में सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात निकलने वाली है। हर कोई इस जोड़े को शादी के लिबास में देखने का इंतजार कर रहा है।