जंफर जोड़ते समय पोल से गिरे संविदा लाइनमैन, मौत के बाद हंगामा

जंफर जोड़ते समय पोल से गिरे संविदा लाइनमैन, मौत के बाद हंगामा

वाराणसी (रणभेरी): मड़ौली स्थित सेंट जॉन्स कॉलोनी में रविवार दोपहर फॉल्ट दुरुस्त करते समय संविदा लाइनमैन मनोज प्रजापति (40) की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों और बिजलीकर्मियों ने बनारस रेलवे स्टेशन के सामने मंडुवाडीह डीपीएच पर ढाई घंटे तक हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार, मिर्जामुराद के हरपुर भैरोनाथ गांव निवासी मनोज मंडुवाडीह डीपीएच पर संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात थे। रविवार को जंफर में फॉल्ट आने पर वे शटडाउन लेकर पोल पर चढ़े थे। शटडाउन वापस किए जाने के बाद वे दोबारा बिना शटडाउन लिए पोल पर चढ़ गए। इसी दौरान करंट उतर आने से वे नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

हादसे से गुस्साए परिजन और कर्मचारी शाम 5.30 से रात 8 बजे तक धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि निगम केवल कागजों पर ही सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराता है। मौके पर पहुंचकर एमएलसी धर्मेंद्र राय ने परिजनों को तत्काल 7.50 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की बात कही। वहीं, डीएम सत्येंद्र कुमार ने परिवार को पट्टे की भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

अधिशासी अभियंता कुलदीप ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि लाइनमैन ने पहली बार शटडाउन लिया था लेकिन बाद में बिना शटडाउन लिए ही पोल पर चढ़ गए, जिससे हादसा हुआ। लापरवाही को देखते हुए जेई पंकज जायसवाल को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। पूरी रिपोर्ट मुख्य अभियंता को भेजी जा रही है।