काशी विद्यापीठ में छात्रों का आक्रोश, मूलभूत सुविधाओं के अभाव में फैकल्टी पर जड़ा ताला

काशी विद्यापीठ में छात्रों का आक्रोश, मूलभूत सुविधाओं के अभाव में फैकल्टी  पर जड़ा ताला

वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। विश्वविद्यालय की एक फैकल्टी में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया और क्लासरूम के बाहर ताला जड़ दिया।

छात्रों का कहना है कि लंबे समय से बिजली, पानी और शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाओं की स्थिति बदहाल है। शिकायत के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। गर्मी के मौसम में पंखे और लाइट की कमी से कक्षाओं में बैठना मुश्किल हो जाता है, वहीं टॉयलेट और पानी की समस्या से छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही मरम्मत कराते हुए आवश्यक सुविधाएं दुरुस्त कराई जाएंगी। हालांकि, छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।