डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत
प्रयागराज। नैनी थाना क्षेत्र के छिवकी रेलवे क्रॉसिंग के पास डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार डंपर में फंसकर करीब 100 मीटर तक घिसटता रहा। उसके सिर के चिथड़े निकल गए। बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहन की शादी के लिए सामान खरीदने बाजार आए युवक की डंपर से कुचल कर मौत हो गई। औद्योगिक थाना क्षेत्र के मवैया के पूर्व प्रधान मुरलीधर निषाद का भतीजा अंश निषाद (16) पुत्र ज्ञानधर निषाद बाइक से सामान खरीदने के लिए बाजार आया था। उसके चाचा की लड़की की शनिवार को बरात आनी है। उसके साथ बाइक पर उसका साथी बच्चा पुत्र कल्लू भी बैठा था। छिवकी रेलवे क्रासिंग के पास वह डंपर की चपेट में आ गया। वाहन से टक्कर लगने के बाद वह डंपर में फंस गया और काफी दूर तक घिसटता रहा। घटना के बाद शादी वाले घर में मातम छा गया।