डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर कोयले से लदी मालगाड़ी पलटी, रेल रुट पर आवागमन पूरी तरह से ठप

डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर कोयले से लदी मालगाड़ी पलटी, रेल रुट पर आवागमन पूरी तरह से ठप

(रणभेरी): डीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर शनिवार की सुबह कानपुर से नई दिल्ली जा रही कोयला लदी एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। यह मालगाड़ी न्यू इकदिल स्टेशन से पहले पलट गई। मालगाड़ी के करीब 12 वैगन पलटने से रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस रेल रुट पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गय।  

हादसे की जानकारी के बाद रेलवे के उच्चाधिरियों समेत तकनीकी टीम पहुंच गई है।माल भाड़ा परिवहन के लिए रेलवे द्वारा डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले में जांच जारी है। इस घटना के बाद कई ट्रेनें देरी चल रही है। जिससे भीषण गर्मी में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, रेलवे की टीम युद्ध स्तर पर ट्रैक से डिब्बे हटाने का काम कर रही है।