दो दिवसीय दौरे पर आज काशी पहुंचेंगे सीएम योगी, शिवभक्तों के लिए की गईं तैयारियों का लेंगे जायजा

वाराणसी (रणभेरी): सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंचेंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह कुछ निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे और अफसरों के साथ बैठक करेंगे। सावन में कांवड़ियों, शिवभक्तों के लिए की गईं तैयारियों को देखेंगे। वह सारनाथ केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान में भी जा सकते हैं।
बनारस में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री चौबेपुर के चर्चित छितौना कांड पर जवाब मांगेंगे। सूत्रों के अनुसार सीएम मामले में अब तक की कार्रवाई समेत पूरी रिपोर्ट तलब करेंगे। वहीं ठाकुर बनाम राजभर मामले में लापरवाह पुलिस और प्रशासनिक अफसरों पर गाज गिर सकती है।
इसके अलावा शुक्रवार को वसंता कॉलेज में बिरसा मुंडा और जनजातीय समूह से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जेल रोड पर बने संगीत पथ का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद पुरातात्विक परिसर में प्राचीन मूलगंध कुटी, बौद्ध मंदिर के अवशेष, अशोक की लाट, धमेख स्तूप को देखा। इसके बाद केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान में बने सोवा रिगपा अस्पताल का निरीक्षण कर उपचार की जानकारी ली। वहीं सीएम के आगमन को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बैठक की और सभी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को चंदौली आएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने बताया कि दोपहर 1:35 बजे मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर जगदीशसराय के पास हेलिपैड पर उतरेगा।