दो दिवसीय दौरे तीन को काशी आएंगे सीएम योगी
वाराणसी (रणभेरी): दूसरी बार मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ तीन अप्रैल को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अगवानी के लिए वाराणसी आएंगे। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक भी हो सकती है। दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी वाराणसी के विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं। लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद रविवार को सीएम योगी का पहला वाराणसी दौरा होगा। इस दौरान पार्टी की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है। इसमें जिले की आठों विधानसभा में मिली जीत पर मुख्यमंत्री जनता का आभार प्रकट कर सकते हैं।
नेपाल के पीएम और सीएम योगी के बीच हो सकती है चर्चा
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार नेपाल के पीएम शेरबहादुर देउबा की अगवानी के बाद काशी विश्वनाथ धाम से लेकर पशुपतिनाथ मंदिर में होने वाले आयोजनों में मुख्यमंत्री उनके साथ रहेंगे। वाराणसी में नेपाली समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। ऐसे में नेपाल के पीएम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच कुछ मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।