मिर्जापुर: अंधविश्वास में परिवार ने घर में बनाया मजार, इत्र की खुशबू आने पर गांववालों ने घुसकर तोड़ी
(रणभेरी): मिर्जापुर के कुशहा स्थित तिवारीपुर मजरे में एक परिवार द्वारा अंधविश्वास में घर के एक कमरे में मजार बनाने के मामले ने गांव में हड़कंप मचा दिया। इत्र की खुशबू आने पर ग्रामीणों को इस मजार की जानकारी मिली, जिसके बाद वे नाराबाजी करते हुए मौके पर इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मजार को तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जिगना और राजस्व विभाग मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पूरे गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।
मजार बनवाने वाले राम नारायण सिंह और रवि सिंह का कहना है कि उनके परिवार के लोग प्रेतों से परेशान थे, इसलिए अंधविश्वास में उन्होंने मजार बनवाया। वहीं, भाजपा नेता डॉ. मुन्ना सिंह ने इस घटना को साजिश करार दिया है।
एसडीएम सदर गुलाब चंद ने बताया कि सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा गया और जांच की जा रही है।
सीओ लालगंज अशोक सिंह ने कहा कि राम नारायण सिंह और रवि सिंह ने अपनी बहू के झाड़-फूंक के लिए अंधविश्वास में मजार बनवाया था, जिसे ग्रामीणों के विरोध के बाद तत्काल हटा दिया गया।











