एयरशो में दहाड़े छात्रों के बनाए एयरक्राफ्ट

एयरशो में दहाड़े छात्रों के बनाए एयरक्राफ्ट

वाराणसी(रणभेरी)। टेक्नेक्स-24 के अंतिम दिन आईआईटी बीएचयू के मैदानों और ऑडिटोरियम में विभिन्न इवेंट्स और शो की धूम रही। जिमखाना मैदान पर एयरशो में छात्रों के बनाए एयरक्राफ्ट दहाड़े तो स्वतंत्रता भवन के मंच पर इशारों पर चलने वाले ड्रोन कौतुहल का विषय बनेहालांकि एयरशो की दहाड़ पर ड्रोन की भनभनाहट भारी पड़ी। एयरो मॉडलिंग स्पर्धाओं में आईआईटी बीएचयू की टीमें विजेता रहीं। जबकि बिजनेस टेक से जुड़ी स्पर्धाओं में आईआईटी नागपुर की टीम ने बाजी मारी। वर्चुअल स्पेस की यात्रा भी युवाओं को मजेदार लगी। स्पर्धाओं के फाइनल राउंड के बाद अंतिम परिणाम देररात तक तैयार किए जा रहे थे। स्पर्धाओं में इनामी राशि भी विजेताओं में वितरित की जाएगी। दिनभर की दिमागी कसरत के बाद एडीवी ग्राउंड पर डीजे स्वाट्रेक्स ने बीट का जादू जगाया। पांच हजार से ज्यादा युवा छोटे-छोटे समूहों में डीजे की धुन पर थिरकते रहे। टेक्नेक्स आयोजन समिति के साथ ही यूथ पार्लियामेंट के सदस्य व्यवस्थाएं संभाले रहे। वॉलेंटियर के तौर पर प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए यह जिम्मेदारी भरा अनुभव था।